आजमगढ़: वध के लिए गोवंश ले जा रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के बेइली मोड़ के समीप वध के लिए क्रूरता पूर्वक गोवंशों को ले जा रहे दो कसाईयों को धर दबोचा।
देवगांव कोतवाली के पल्हना चौकी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली की दो व्यक्ति अपने साथ एक गाय व एक बछड़े को मारते-पीटते वध करने की नियत से ले जा रहे हैं। सटीक सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ हनुमत बाबा मन्दिर बेईली के रास्ते पर पहुंचे कि दो व्यक्ति दो गोवंशीय पशुओ को बुरी तरह मारते-पिटते ले जाते हुए दिखाई दिये। पुलिस देख दोनों भागने का प्रयास किये लेकिन घेरेबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में आफताब उर्फ गुड्डु पुत्र बिस्मिल्ला व सलमान पुत्र फैजान निवासी ग्राम बनारपुर थाना देवगाँव बताए गए हैं। बरामद पशुओं के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि छुट्टा घूमने वाले पशुओं को हम लोग रात में पकड़कर ले जाते हैं तथा उनका वध कर मांस बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ गोवध व पशु कूरता अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)