मऊ: सब रजिस्ट्रार सत्येंद्र कुमार यादव का चयन क्रिकेट टीम में

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। घोसी तहसील में सब रजिस्ट्रार सत्येन्द्र कुमार यादव का चयन उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में हुआ है। उसके चयन होने से उनके परिवार के लोगों और शुभचिंतकों ने बधाई दिया । बता दे कि सत्येन्द्र कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ ,निवासी ग्राम इटकोहिया,तहसील फूलपुर,जनपद आज़मगढ़ का चयन खेल निदेशालय,उत्तर प्रदेश,खेल भवन लखनऊ द्वारा जारी की गयी चयन लिस्ट मे अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम मे किया गया हैद्य सत्येन्द्र वर्तमान मे तहसील घोसी,जनपद मऊ मे सब रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं।

अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 मार्च से 15 मार्च तक भारत नगर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स,चाणक्यपुरी,दिल्ली मे आयोजित किया जायेगा। गौरतलब है कि अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज टीम का जिला स्तरीय ट्रायल दिनांक 08 सितम्बर,2021 को मऊ मे,मंडल स्तरीय ट्रायल दिनांक 10 सितम्बर,2021को जनपद आज़मगढ़ मे तथा प्रदेश स्तरीय ट्रायल दिनांक 13 व 14 सितम्बर,2021को मैनपुरी मे सम्पन्न हुआ था।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)