आजमगढ़: कांग्रेस ने जारी प्रत्याशियों की एक और लिस्ट
By -Youth India Times
Friday, February 11, 2022
0
आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से श्रीमती परवीन मन्दे और गोपालपुर मिर्जा शान आलम बेग को बनाया प्रत्याशी लखनऊ/आजमगढ़। कांग्रेस द्वारा उप्र विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की गयी है। जिसमें आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से श्रीमती परवीन मन्दे और गोपालपुर मिर्जा शान आलम बेग तथा जहूराबाद से ज्ञान प्रकाश मुन्ना को बनाया प्रत्याशी बनाया गया है।