पति की लाश के सामने भरी प्रेमिका की मांग
By -
Saturday, February 05, 20222 minute read
0
सोनभद्र। दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड 6 में राजीव श्रीवास्तव की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में राजीव की पत्नी ममता श्रीवास्तव व उसके प्रेमी लवकुश श्रीवास्तव को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने मिलकर ही राजीव की हत्या की थी। पहले उसकी पहली पिटाई की, फिर उसका गला दबा दिया। जब पति की मौत हो गई तो विधवा हो चुकी पत्नी ने लाश के सामने ही अपनी मांग में प्रेमी से सिंदूर लगवाया और इस तरह वह दोबारा सुहागन हो गई। पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो विधवा हो चुकी महिला के मांग में सिंदूर लगा हुआ था। पूछताछ में पुलिस के सामने पत्नी टूट गई और पति से नफरत और प्रेमी संग रिश्ते की बात को स्वीकार कर लिया।
Tags: