शतप्रतिशत मतदान के लिए कर रहे मतदाताओं को जागरूक रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। युवा शक्ति विधानसभा चुनाव में जिले को नंबर एक करने के लिए शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए कमर कस चुकी है, परिणाम सकारात्मक रहेगा। नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवक घर-घर घूम कर दस्तक दे कर मतदाताओं जागरूक कर रहे हैं। सात मार्च को मतदान केंद्र पर पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है । युवा होने का दायित्वबोध कराया जा रहा है। युवा है तो सब कुछ संभव है। उक्त बाते नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान मे शिवकुमारी साहब महाविद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना में मतदाता जागरुकता एवं युवा अभिनवीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्त करते हुए जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा राव ने मतदान में रुचि न लेने वालों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि घर पर रहने से क्या लाभ ? प्रत्याशी से संतुष्ट न हो तो घर बैठने की बजाय बूथ पर जाए और निर्वाचन आयोग ने आप के लिए नोटा का प्रावधान किया है उसका उपयोग करें। वक्ताओं की अगली कड़ी में योग शिक्षक विश्वा गुप्ता ने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रुप से योग करने की सलाह दिया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे ।अंत में उपस्थित प्रतिभागियों को बिना लालच बिना बहकावे में आए हुए अनिवार्य रूप से मतदान कराने का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा जी के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया । आभार अभिव्यक्ति पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शालू राय ने किया ।