आजमगढ़ : सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव स्थित बाईपास पर शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 40 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त रविवार की सुबह संभव हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गंभीरपुर क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव स्थित निर्माणाधीन बाईपास मार्ग पर शनिवार की देर रात क्षेत्र भ्रमण पर निकली पुलिस ने शराब दुकान वाली गली के पास सड़क हादसे में मृत अधेड़ व्यक्ति का शव देखा। मृतक की पहचान संभव न होने पर शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम के लिए भेज दिया। रविवार की सुबह स्थानीय रसूलपुर निवासी लोग शनिवार की रात लापता हुए व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे। वहां पुलिस द्वारा ली गई मृतक की तस्वीर देख सभी अवाक रह गए। पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर लोगों ने मृतक की पहचान रसूलपुर निवासी 40 वर्षीय मुरारी पुत्र खुरमुल्ली के रूप में की। परिवार वालों के अनुसार मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और शनिवार की शाम वह किसी को बताए बगैर घर से निकल गए और रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्री बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)