आजमगढ़: मेहनगर सीट पर पूजा सरोज सपा उम्मीदवार घोषित

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। जिले की मेहनगर विधानसभा सीट से भी समाजवादी पार्टी ने तस्वीर साफ कर दिया है। इस सीट पर न विद्या चौधरी लड़ेंगी, न बृजलाल सोनकर और न ही वर्तमान विधायक कल्पनाथ ही चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद चर्चा में रहे पूर्व आईएएस अधिकारी कुंवर फतेह बहादुर भी चुनाव मैदान में नहीं आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने आधी आबादी का मान बढ़ाने के लिए इस सीट पर नए चेहरे को दांव पर लगाया है। पार्टी ने इस सीट पर पूजा सरोज सरोज को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ में दस सीटों में से नौ सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सभी घोषित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में भी उतर गए हैं। सिर्फ मेहनगर सीट पर ही कई दावेदार होने की वजह से मामला उलझा पड़ा था। इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, विद्या चौधरी, पूर्व विधायक रामजग नामांकन पत्र खरीद कर दाखिले के लिए तैयार बैठे हैं। नामांकन के अंतिम दिन से एक दिन पहले यानी आज लखनऊ में पार्टी हाई कमान ने इस सीट से नए चेहरे के रूप में पूजा सरोज के नाम पर मुहर लगा दी। पूजा सरोज के समर्थक पार्टी का सिंबल लेकर लखनऊ से जहां रवाना हो गए हैं, वहीं आजमगढ़ में समर्थक नामांकन करने के लिए कागजात भी तैयार कर रहे है। पूजा सरोज के पति राजीव कुमार बहराइच में एआरटीओ हैं। पिता घनश्याम सरोज झांसी में पीसीएस अफसर हैं। इस सीट को समाजवादी पार्टी दो चुनावों से लगातार जीतती आ रही है। पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में कल्पानाथ पासवान सपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं। जबकि 2012 के चुनाव में सपा के टिकट पर बृजलाल सोनकर विधायक हुए थे। इस सीट पर बसपा ने पूर्व सांसद डा. बलिराम के पुत्र पंकज को चुनाव मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने मंजू सरोज को दांव पर लगाया है। अब देखना यह है कि सपा से चुनाव मैदान में आ रही पूजा सरोज इस सीट को बचा पाती हैं या नही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)