बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा-सराय मोहन मार्ग पर हुई दुर्घटना आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा-सराय मोहन मार्ग स्थित पुराने गन्ना मिल के समीप बुधवार की शाम करीब पांच बजे अनियंत्रित अपाचे बाइक पेड़ से जा टकराई। जबरदस्त हादसे में बाइक सवार गोरख राजभर (25) पुत्र जसवीर निवासी रंगडीह थाना सरायमीर व नीरज राजभर (28) निवासी लतीरपुर बेलवइया जिला अंबेडकरनगर की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। गोरख राजभर के बुआ की लड़की, जो दीदारगंज अंतर्गत रसावा गांव में रहती है की बुधवार को शादी थी। महुजा नेवादा अष्टभुजी मंदिर में शादी के बाद सभी लोग अपने घर रसावा चले गए। स्वजन कुछ सामान मंदिर पर भूल गए थे। गोरख उन सामानों को लाने के लिए अपने रिश्तेदार नीरज राजभर के साथ बाइक से मंदिर जा रहा था कि रफ्तार तेज होने के कारण दोनों शीशम के पेड़ में टकराने के बाद खाई में जा गिरे। हादसे में गंभीर घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मार्टीनगंज भेजा गया। इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ दिया। पुलिस ने स्वजन को घटना की जानकारी दी। गोरख राजभर तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। गोरख उन सामानों को लाने के लिए अपने रिश्तेदार नीरज राजभर के साथ बाइक से मंदिर जा रहा था कि रफ्तार तेज होने के कारण दोनों शीशम के पेड़ में टकराने के बाद खाई में जा गिरे।