99.08 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद का नाम किया रोशन आजमगढ़। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC_NET (JRF) में जनपद आजमगढ़ के मूल निवासी रेनू यादव पत्नी रविन्द्र यादव ने सफलता हासिल की है। सगड़ी तहसील के जीयनपुर बेरमा गांव की रेनू ने हिंदी विषय से यूजीसी-नेट JRF की परीक्षा 99.08 फीसदी से क्वालीफाई की है। बताते चले कि रेनू यादव की इण्टर तक की पढ़ाई अपने मायके स्थित स्कूल से की। उसके बाद शादी होने पर ससुराल स्थित के0एन0 सिंह महिला महाविद्यालय से स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन तथा पति रविन्द्र यादव द्वारा पूर्ण सहयोग के बल पर रेनू यादव ने जेआरएफ नेट की परीक्षा में 99.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। बता दें कि उनके पति रविन्द्र यादव लेखनी और गायिका करके परिवार का भरण पोषण करते हैं।