आजमगढ़: कस्बे में पुलिस ने रुट मार्च कर दिया सुरक्षा का भरोसा
By -Youth India Times
Wednesday, February 09, 2022
0
आजमगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर बुद्ववार को रानीकीसराय पुलिस ने रुट मार्च किया।पैदल भ्रमण कर पुलिस ने लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिया। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर रुटमार्च कर लोगो को निष्पक्ष मतदान मे भागीदारी हेतु भरोसा दिला रही है। इससे पूर्व पुलिस ने क्षेत्र के संबेदनशील क्षेत्रो सहित अन्य हिस्सों मे अर्धसैनिक बल के साथ कस्बे के अलावा कोटिला, आवंक, सिरसाल आदि क्षेत्रो में भ्रमण किया था। बुधवार को सिटी सिद्वार्थ तोमर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने पुलिस बल के साथ थाने से लेकर शंकरपुर चेकपोस्ट तक पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस बल देख लोग कौतूहल रहे। पुलिस ने लोगांे से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की।और सुरक्षा का भरोसा दिया।