बीएसए ने सभी स्कूल के प्रबंधकों व प्रधानाध्यापकों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराते हुए विद्यालय खोलने का निर्देश आजमगढ़। करीब डेढ़ माह बाद नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे। शासन की तरफ से स्कूल खोलने की हरी झंडी मिलते ही विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक रविवार को दिनभर जुटे नजर आये। इसके पहले बच्चों को आनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। जिले में करीब 2702 परिषदीय विद्यालय है। इन विद्यालयो में करीब पौने चार लाख के छात्र- छात्राएं पठन पाठन करते है। इसके अलावा दर्जनो सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालय भी है। जिसमें सैकड़ों बच्चें पढ़ाई करते है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 31 दिसम्बर को सभी स्कूल कालेज बंद कर दिये गए थे। कोरोना संक्रमण थमने के बाद प्रदेश सरकार ने पहले सात फरवरी को कक्षा नौवीं से सभी इंटर कालेज व डिग्री कालेज खोले गए। इसके बाद शासन के निर्देश पर सोमवार को नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल खोलने का आदेश दिया है। शासन से मिलने के बाद बीएसए ने सभी स्कूल के प्रबंधको व प्रधानाध्यापकों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराते हुए विद्यालय खोलने का निर्देश कर दिया है। इसके पहले इन विद्यालयों में आनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही थी। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश मिलने के बाद प्रबंधको व प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेज कर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए विद्यालय खोलने का निर्देश दिया गया है।