समर्थकों द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क कर उनके संदेश पत्र को किया गया वितरित मऊ। मऊ जनपद की मुहम्मदाबाद गोहना के घोषित प्रत्याशी बनवारी लाल ने सर पर कफन बांधते हुए वोट की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि या तो वोट दे दो या कफन दे दो। चुनाव में प्रचार के दौरान बनवारी लाल जी की पोती निशा ने अपने सहयोगियों संग क्षेत्र में भ्रमण कर उनके समर्थन में वोट मांगते हुए संदेश पत्र को वितरित किया।
बता दें कि करीब 30 वर्षों से राजनीतिक में सक्रिय बनवारी लाल ने अर्थ के साथ-साथ अपनों के जीवन से भी हाथ धो दिया। पूर्व में चुनाव हारने पर उनके बेटे की हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी, इस सदमे से उनकी धर्मपत्नी ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया। मुबारकपुर स्थित मकान उनको बेचना पड़ गया। तमाम कर्ज की मार झेलने के बाद उनको अपना करोड़ों का मकान मुराती भवन को भी बेचना पड़ा। उन्होंने पत्र के माध्यम से जनता से बताया कि इतनी कुर्बानी देने के बाद आपके बीच फिर आया हूं या तो अपना वोट दे दें या अपना फिर कफन दे दें।