अखिलेश यादव को झटका, टिकट कटने के बाद सपा प्रत्याशी भाजपा में शामिल
By -
Tuesday, February 08, 2022
0
लखनऊ। अमेठी की जगदीशपुर में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यहां से प्रत्याशी घोषित की गईं रचना कोरी भाजपा में शामिल हो गई हैं। रचना कोरी सपा की तरफ से नामांकन भी कर चुकी हैं। रचना कोरी समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य रह चुकी हैं। बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने रचना कोरी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। कई अन्य नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। लक्ष्मीकांत ने ट्वीट से इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर रचना कोरी, प्रत्याशी, समाजवादी पार्टी, 184-विधानसभा-जगदीशपुर प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला सभा, समाजवादी पार्टी, पूर्व सदस्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
Tags: