रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ नेता हाशिर आफताब शेली ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को अपने भविष्य का फैसला खुद करना है। पूर्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा जो वादे घोषणा पत्र में किए गए थे वह पूरे हुए की नहीं इस आधार पर जनता फैसला करें न कि हिंदू मुस्लिम जाति धर्म के आधार पर क्योंकि मेरा मानना है कि जब जब धर्म और जाति के नाम पर चुनाव होता है तब तब हम गुमराह होकर के गलत निर्णय लेते हैं, जो हमारे भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है। धर्म जाति के नाम पर किसी व्यक्ति विशेष या उसके परिवार का भला तो हो सकता है पर उस समाज का भला होते हुए मैंने नहीं देखा। जिस समाज के लोग धर्म जाति के नाम पर अपना बहुमूल्य वोट देते हैं। हम सभी को इस पर विचार करना होगा हमें मिल जुलकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करना है और ऐसे लोगों को चुन कर के विधानसभा में पहुंचना है जो सेकुलर विचारधारा के लोग हो। अंत में शेली ने कहा की आज जहां महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है, जनता के बीच त्राहि त्राहि मची हुई है इस पर वर्तमान सरकार ने कोई काम नहीं किया। जनता की मूलभूत समस्याएं जैसे बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, महंगाई पर नियंत्रण भय मुक्त समाज स्वास्थ शिक्षा भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर वर्तमान सरकार ने कितना काम किया है यह मुझे जनता को बताने की जरुरत नहीं है। जनता जानती है और इसका फैसला आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अपने वोट के माध्यम से करके दिखा देगी इसका मुझे पूरा विश्वास है।