आजमगढ़: लोकतंत्र को मजबूत व प्रभावी बनाने के लिए मतदान करें-कुलपति

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। डीएवीपीजी कॉलेज में नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ़ के तत्वावधान में जिला युवा सांस्कृतिक सम्मेलन मनाया गया जिसकी थीम मतदाता जागरूकता रही। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्विद्यालय के कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव सर वी0 पी0 कौशल उपस्थित रहे और प्राचार्य प्रो0 प्रेमचन्द यादव ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। अजय कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। सम्मेलन में छात्र छात्राओं ने गीत, नाटक, भाषण व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा समाज मे प्रत्येक को अपने मतदान के लिए जागरूक होने का संदेश दिया। कुलपति प्रो0 शर्मा ने बच्चों के प्रस्तुतिकरण की प्रशंसा करते हुए उन्हें वो जलता हुआ दीपक बताया जो समाज की हर राह को रोशन करेंगे।लोकतंत्र में मतदान के महत्व को अनिवार्य बताते हुए उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र की जान और पहचान है और सभी को इसका सदुपयोग अवश्य करना चाहिए तभी हम अपने लोकतंत्र को मजबूत और प्रभावी बना सकते हैं। सम्मेलन में डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ पंकज सिंह, डॉ प्रकाश चंद श्रीवास्तव ,अजय कुमार मिश्रा, प्रांशु सिंह ने भी अपने विचार रखे।
ज़िला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने सभी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता प्रकट की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)