आजमगढ़: ससुराल आए युवक की ट्रेन से कटकर मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0

एक माह पूर्व सऊदी अरब से लौटा था घर
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय के पास बुधवार की रात ससुराल आए युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। एक माह पूर्व वह सऊदी अरब से घर लौटा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ निवासी 35 वर्षीय राम विजय राजभर पुत्र इनरु सऊदी अरब में रहता था। एक माह पूर्व वह घर आया था। राम विजय की ससुराल सिधारी थाना क्षेत्र के पैकौली में है। वह बुधवार को ससुराल आया था। शाम को ससुराल से निकल गया घर से दो किलोमीटर दूर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय के पास पहुंचा । वहीं पर एक ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। ट्रेन चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काफी समय होने पर ससुराल न पहुंचने पर परिवार के लोग उसकी तलाश करने लगे। इसके बाद ट्रेन से कटने की जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। राम विजय को एक पुत्र एक पुत्री हैं। घटना के बाद से पत्नी संगीता सहित परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025