मऊ: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। शुक्रवार की बीती देर रात्रि मुहम्मदाबाद से मोटरसायकिल पर सवार दो युवक घर आ रहे थे। अभी वह निजामुद्दीनपुर मोड़ पर पहुंचे कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क से 12 निचे पानी में गिर गयी। मोटरसाइकिल गिरने से दोनों युवको की पानी मे डूबने से मौत हो गई। शनिवार को दोपहर बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर पानी में पड़े दो युवको के शव और मोटरसाइकिल पर पड़ी। तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे कोपागंज थानाध्यक्ष ने युवको के जेब में मिले आई डी प्रूफ के आधार पर शिनाख्त करते हुए उनके परिजनों को सूचना दिया। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार अफरोज पुत्र शमीम उम्र 25 वर्ष ग्राम हरदासपुर ,और सत्येंद्र पुत्र शिवमुनि उम्र 25 शिवपुर गाढ़ा निवासी शुक्रवार की देर रात्रि हीरो होंडा मोटरसाइकिल से मुहम्मदाबाद से घर आ रहे थे। जैसे ही कोपागंज थाना क्षेत्र निजामुद्दीनपुर मोड़ के पास पहुंचे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क से 12 फुट निचे पानी में गिर गयी। मोटरसायकिल निचे गिरने से मौके पर ही दोनों युवको की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। दोनों युवको का शव और मोटरसाइकिल कई घंटो तक पानी में पड़ा रहा। शनिवार को दोपहर बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर पानी में पड़े दोनो युवको के शव और मोटरसाइकिल पर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने युवको के जेब में पड़े आई डी प्रूफ के आधार पर शिनाख्त करते हुए उनके परिजनों को खबर कर दिया है। इस वावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष हरे राम मौर्या ने बताया कि युवक अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, निजामुद्दीनपुर मोड़ 90 अंश का मोड होने पर गाड़ी मोड़ नहीं पाए होंगे और निचे पानी में गिर गए।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)