स्वामी के साथ गए अमर सिंह सपा में भी नहीं टिके, अब्दुल कलाम के छलके आंसू
By -
Saturday, February 12, 2022
0
सिद्धार्थनगर। नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को चुनावी सियासत के कई रंग देखने को मिले। शोहरतगढ़ सीट से अपना दल (एस) से विधायकी जीतने वाले अमर सिंह चौधरी सपा में भी ज्यादा दिन नहीं ठहर पाए। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में शामिल होने वाले अमर को पहले पार्टी ने बांसी से टिकट दिया। पार्टी नेताओं के विरोध और समीकरणों के चलते सपा ने प्रत्याशी बदल दिया। घर के रहे न घाट के वाली स्थिति में पहुंचने से पहले विधायक ने सपा को भी छोड़ कर आजाद समाज पार्टी में ठौर तलाश ली और नामांकन भी दाखिल कर दिया है। उधर, देवरिया के रुद्रपुर में निर्दल नामांकन करने पहुंचे प्रदीप यादव सपा का टिकट कटने से फफक पड़े। बोले-इसी तरह पार्टी ने पिछली बार भी उनका टिकट काटा था। टिकट कटने की पीड़ा संतकबीरनगर के अब्दुल कलाम की भी छलक पड़ी। उन्होंने कहा कि न तो वह बिकाऊ हैं न ही उनकी कौम। इसी तरह का दर्द महराजगंज की फरेंदा सीट से घोषित प्रत्याशी बदलने जाने का दर्द परशुराम निषाद को भी है। अब वहां पूर्व मंत्री शंखलाल माझी पर सपा की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है।
Tags: