आजमगढ़: नींद में खलल, डीजे वाहन सीज संचालक के खिलाफ एफआईआर
By -Youth India Times
Thursday, February 17, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने जनता की शिकायत पर तेज आवाज में डीजे बजा कर नींद में खलल डालने वाले डीजे वाहन को सीज करते हुए संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। बताते हैं कि सिधारी थाना क्षेत्र के एकरामपुर गांव में बुधवार की रात रामनिवास मौर्य पुत्र रामबचन के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। जिसके चलते गांव के लोगों को परेशानी होने लगी। आवाज कम करने की अपील भी डीजे संचालक द्वारा अनसुनी कर दी गई। परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित थाने पर की। गांव में मामूली बात को लेकर उपजे तनाव को देखते हुए उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डीजे बंद कराते हुए वाहन को सिधारी थाने लाया गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सामूहिक शिकायत पर डीजे वाहन को सीज करते हुए डीजे संचालक गुलशन पुत्र फूलचंद व उसके सहयोगी नरेंद्र कुमार पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम बड़ा गोड़ियाना थाना रौनापार के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।