रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान अंजान शहीद बाजार के समीप घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव गुरुवार की रात अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान अंजान शहीद बाजार के समीप क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया पकड़ा गया शकील पुत्र मुमताज स्थानीय नाथूपुर गांव का निवासी बताया गया है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के ऊपर गैंगस्टर व गोवध अधिनियम सहित कई अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।