सपा नेता अक्षय राजभर पर बदमाशों ने चलाई गोली

Youth India Times
By -
0


बीती रात हुई घटना से सपा, अपनादल कमेरवादी व सुभासपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में थाने पहुंचे
वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र के सहमलपुर गांव के पास सपा नेता को लक्ष्य कर बदमाशों फायरिंग की, लेकिन संयोग से गोली कार के शीशे को छेद करते हुए सीट में जा लगी। घटना रविवार की रात 8 बजे की है। इस मामले में हत्‍या के प्रयास का एफआइआर दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर निवासी सपा नेता अक्षय राजभर 30 वर्ष अपनी एसयूवी कार से खालिसपुर से सिंधोरा की तरफ जा रहे थे। इस बीच सहमलपुर के समीप बाइक से आये दो बदमाशों ने हाथ देकर रोका और कार रुकते ही उनको लक्ष्य कर गोली सामने से मार दी, जो शीशे को छेदती हुए सीट में जा धंसी । सपा नेता सुरक्षित बच गए। उसके बाद सपा नेता अपनी कार लेकर सिंधोरा की तरफ भागे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह पहुचे। फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुची। पुलिस जांच के दौरान मामले को संदिग्ध मानते हुए सपा नेता से कई चक्रो में पूछताछ की। इस बाबत सीओ व इंस्पेक्टर ने कहाकि जांच अभी चल रही है। अभी कुछ नहीं कह सकते। वही सपा नेता अक्षय राजभर ने कहाकि संयोग से बच पाए। बदमाश हेलमेट पहने थे, जिससे पहचान नहीं पाया। वही घटना की सूचना पर सपा, अपनादल कमेरवादी व सुभासपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में थाने पहुंच गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)