आजमगढ़: जनचौपाल में बोले अखिलेश......

Youth India Times
By -
0

.........जनता इस 
बार बदलेगी सदर की सूरत, देखें वीडियो

आजमगढ़। रानी की सराय में जन चौपाल के दौरान सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए सदर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्र गुड्डू ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार जनता उन्हें एक लाख के अन्तर से जीत दिलाकर सदर विधानसभा का नेतृत्व सौंपेगी। उन्होंने कहाकि कोरोना महामारी में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनता को दी गई बुनियादी सुविधाओं राशन से लेकर तेल तक व नमक का कर्ज उतारने के लिए जनता तैयार बैठी है।

जिले में सातवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर 10 फरवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी को समाप्त हो गई। नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। डोर टू डोर कैंपेन के साथ ही चौपाल के माध्यम से भी मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में आजमगढ़ सदर सीट से भारतीय जनता पार्ट के प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने गुरुवार के दिन रानी की सराय क्षेत्र के पंदहा में जन चौपाल लगाकर मतदाताओं से मोदी और योगी सरकार की नीतियों को बता समर्थन मांगा साथ ही सदर विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव पर जमकर कटाक्ष किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से सरकार से मिली योजनाओं के लाभ के बारे में भी तस्दीक की।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्ट केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज के बदौलत चुनाव मैदान में है। सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने 40 साल में सदर विधानसभा की दुर्गति कर दी है जिससे लोगों में आक्रोश है और इस बार जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा की पहली बार सदर विधायक पूरे परिवार समेत दर-दर घूम रहे हैं। दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट पाएगी और इतिहास बनाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)