आज़मगढ़: डिप्टी आरएमओ सहित चार अधिकारी निलंबित

Youth India Times
By -
0

मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई, संभागीय खाद्य नियंत्रक वाराणसी जांच अधिकारी नामित
आजमगढ़। जिले के ब्लाक गोदामों के आकस्मिक निरीक्षण में खाद्यान्न में मिली अनियमितता में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर आयुक्त खाद्य एवं रसद सौरभ बाबू ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोविंद उपाध्याय, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रमेश यादव, विपणन निरीक्षक शेख इफ्तखार अली और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रेम प्रकाश गिरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण के दुरुपयोग में संलिप्त होने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने और कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति लापरवाही में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित सभी चारों अधिकारियों को संभागीय खाद्य नियंत्रक वाराणसी से संबद्ध किया गया है। आयुक्त खाद्य एवं रसद ने संभागीय खाद्य नियंत्रक आजमगढ़ को निर्देशित किया है कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं अन्य संबंधित गोदाम के केंद्र प्रभारियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराकर शासन को रिपोर्ट अवगत कराएं। यह कार्रवाई मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा कराई गई जांच के बाद शासन को पांच जनवरी को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई है। प्रकरण ब्लाक गोदाम तहबरपुर, ब्लाक गोदाम पल्हनी, खाद्य गोदाम रानी की सराय का है। पूरे प्रकरण की जांच के लिए संभागीय खाद्य नियंत्रक वाराणसी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)