आजमगढ़ में बोले राजनाथ पत्नी नाराज होगी तो भूखे नहीं सोयेंगे आप

Youth India Times
By -
0

प्रत्याशियों के समर्थन के दौरान किया वादा
होली व दीपावली पर हर घर को मुफ्त मिलेगा सिलेंडर
60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा
आजमगढ़। गोसाई की बाजार में लालगंज व दीदारगंज विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाकि उप्र में 10 मार्च को भाजपा की ही सरकार बनेगी, इसके लिए लोगों से भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहाकि होली, दीपावली में हर घर को मुक्त सिलेंडर दिया जाएगा तथा 14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान किया गया जाएगा।
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि इसका लाभ सभी वर्गों को खासकर गरीब पर को खूब मिला है। पहले एक रुपए देश की राजधानी से चलता था तो गरीब तक 15 पैसा पहुंचा था लेकिन अब 1 रू0 जाता है तो 1 रू0 ही मिलता है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में भी बात करते हुए कहा कि यह केवल आपके जिले में ही नहीं देश के किसी भी महानगर में काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह तय किया गया है कि जल्द ही परिवहन बसों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी, जहां पर बहुत सस्ते दर में लोगों को भोजन प्राप्त होगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आपकी पत्नी से किसी बात की नाराजगी हो जाए तो आपको अन्नपूर्णा कैंटीन भोजन कराएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)