रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाने की पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले में वांछित आरोपी के घर सोमवार की सुबह दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के नौहरा ग्राम निवासी दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर बीते शुक्रवार को मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा चाकू से किए गए हमले में दूसरे पक्ष के सूर्यभान पुत्र रामनयन घायल हो गए। इस मामले में घायल पक्ष की तहरीर पर हत्या प्रयास का मामला पंजीकृत किया गया। दीदारगंज थाना प्रभारी मदन कुमार गुप्ता को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि जानलेवा हमले के मामले में आरोपी अनोज कुमार अपने घर पर मौजूद है। पुलिस तत्काल आरोपी अनोज के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।