आजमगढ़: यूक्रेन से निकले आजमगढ़ के छात्र

Youth India Times
By -
0


भारत आने के लिए रोमानिया रवाना
आजमगढ़। यूक्रेन में बम गिरने का असर वहां रहने वाले छात्रों के अभिभावकों पर हो रहा था, लेकिन शनिवार को उनके मोबाइल पर बजी राहत की घंटी ने माहौल को खुशगवार कर दिया। खिलखिलाते बच्चों ने अपनों को बताया कि रोमानिया की तरफ रवाना हो चुके हैं, वहां से भारतीय विमान हमें स्वदेश पहुंचाएगा। रोमानिया की सीमा पार करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। खुशखबरी से अभिभूत अभिभावक भारत सरकार की सराहना संग बच्चों के सकुशल घर पहुंचने की ईश्वर से प्रार्थना करने में जुट गए।
चेवार पश्चिम गांव के अरविंद सिंह ने बताया कि बेटा बैंगेश्वर यूक्रेन से रोमानिया के लिए चल दिया है। नेटवर्क की दिक्कत के कारण दोपहर बाद बात नहीं हो पाई है। सगड़ी तहसील के खतीबपुर गांव की रेनू यादव ने यूक्रेन से रोमनिया रवानगी के दौरान बस से वीडियो जारी कर खुशी का इजहार किया। बस में सवार सभी छात्र हर-हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे।रेनू के भाई सत्यशील यादव ने बताया कि बहन ने शुक्रवार की रात यूक्रेन सरकार की सलाह पर बंकर में बिताई। परिवार के लोग लगातार उसके संपर्क में बने हुए हैं। रेनू के दादा रामस्वरूप यादव, चाचा सुरेंद्र यादव ने सरकार के कदम की सराहना की। पिता नरेंद्र यादव और माता मीरा देवी में भरोसा दिखा कि बेटी सकुशल लौट आएगी। सरायमीर क्षेत्र के पवई लाडपुर निवासी डा. नरेंद्र यादव अपनी बेटी श्रेया यादव की रोमानिया रवानगी की खबर से संतुष्ट दिखे। बताया कि हम पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। मां डा. रीता यादव ने कहा कि बेटी की बात से राहत तो मिली है, लेकिन पूरी राहत तो उसके घर पहुंचने पर ही मिलेगी। मोबाइल हमेशा हाथ में लिए रहती हूं कि कब क्या खबर आएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)