आजमगढ़: एसपी ने तीन और अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
By -Youth India Times
Wednesday, February 23, 20220 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा गोवध, हत्या के प्रयास और आबकारी मामले में संलिप्त तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिये हैं। पुलिस निगरानी की जद में आए अपराधियों में गोवध मामले में मोहम्मद सैफ पुत्र हैदर अली निवासी चिवरही थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, हत्या के प्रयास मामले में प्रमोद कुमार राय पुत्र रामाश्रय निवासी अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ तथा आबकारी मामले में ज्ञानचंद यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी करेमा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ के निवासी बताये गये हैं।