सपा की पालकी में सवार हुए नपा चेयरमैन तैयब मऊ, 15 फरवरी। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा को एक और झटका लगा है। बसपा नेता एवं नगर पालिका परिषद मऊ के चेयरमैन तैयब पालकी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। सोमवार को सपा कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी ने कहाकि वर्तमान समय में मुस्लिम, अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े बुनकर और सामान्य वर्ग के लोग आज बसपा से उपेक्षित महसूस कर रहे है। इसी कारण पार्टी में रहकर अपने लोगों विशेषकर बुनकरों एवं अल्पसंख्यको की आवाज़ उठाना दुर्लभ हो रहा है, जिसके चलते आज मैं बसपा की प्राथमिकी सदस्यता से त्यागपत्र देता हूँ। श्री पालकी द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद जनपद में उनके सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी। ऐसी आशंका लगाई जा रही हैं कि श्री पालकी जल्द ही इस बारे में तस्वीर साफ कर देंगे। ज्ञातव्य हो कि 2017 निकाय चुनाव में तय्यब पालकी पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा वोटो से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले मऊ नगर पालिका के चेयरमैन है। श्री पालकी की सभी वर्गों विशेषकर मुस्लिमों, बुनकरों एवम् व्यापारियों में एक मज़बूत पकड़ है इनके बसपा छोड़ने से बसपा को बड़ा झटका लगा है।