आजमगढ़: मदिरा व बीयर की आठ दुकानें निलंबित, प्रशासन ने किया सीज
By -Youth India Times
Thursday, February 24, 20222 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत माहुल बाजार में देसी शराब दुकान से बेची गई मौत की शीशीयों ने कई परिवारों की हंसती-खेलती जिंदगियों को असमय मौत की नींद सुला दिया। इस जघन्य घटना के बाद प्रशासन भी लंबे अरसे से चल रहे शराब के अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद करने का मन बना लिया दिखता है। पुलिस की मदद से प्रशासन द्वारा शराब की सरकारी दुकानों पर कराई गई चेकिंग के दौरान फूलपुर तहसील क्षेत्र में कई दुकानों पर नकली शराब बरामद की गई। माहुल शराब कांड से एक दिन पूर्व सिधारी थाना क्षेत्र में सरफुद्दीनपुर स्थित एफसीआई गोदाम के पीछे संचालित की जा रही शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस काले कारोबार में संलिप्त 13 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही मौके से 1020 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 33 पेटी तैयार नकली शराब, 20 लीटर नकली रंगीन शराब के साथ ही भारी मात्रा में खाली शीशियां, ढक्कन, विभिन्न ब्रांड के रैपर, घातक रसायन व नकली बारकोड आदि बरामद किए गए। इस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए लोगों से की गई पूछताछ में जनपद के कई दुकानों पर नियुक्त सेल्समैनों की संलिप्तता उजागर हुई। इसके बाद प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई दुकानों की चेकिंग की गई, जहां से नकली शराब के बिक्री की बात सामने आई। इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और गुरुवार को जिलाधिकारी ने चिन्हित की गई देशी, विदेशी व बीयर की आठ दुकानों का लाइसेंस निरस्त करते हुए उन दुकानों को सीज करने का निर्देश दिया। निलंबित की गई दुकानों में सदर तहसील क्षेत्र में शहर के सिविल लाइन की देसी शराब दुकान, बुढ़नपुर तहसील में बुढ़नपुर बाजार स्थित देसी शराब की दुकान, सगड़ी तहसील क्षेत्र में जीयनपुर बाजार स्थित विदेशी मदिरा की दुकान एवं अजमतगढ़ बाजार स्थित देसी शराब की दुकान, लालगंज तहसील क्षेत्र में गोसाई की बाजार स्थित बीयर की दुकान के साथ ही फूलपुर तहसील क्षेत्र में माहुल बाजार स्थित देसी शराब की दुकान, अंबारी बाजार स्थित देसी शराब दुकान एवं बिलारमऊ की देसी शराब दुकान शामिल हैं। इन मामलों में फूलपुर तहसील क्षेत्र के तीनों दुकान के अनुज्ञा पी क्रमशः रंगेश यादव, चंद्रकेश यादव एवं ज्ञानप्रकाश यादव के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। जहरीली शराब कांड में माहुल बाजार स्थित दुकान के अनुज्ञापी रंगेश यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।