अखिलेश यादव ने वचन पत्र में खोला नौकरी का पिटारा

Youth India Times
By -
0

2027 तक एक करोड़ नौकरी का वादा
गेहूं, चावल, दाल और खाना पकाने के तेल का होगा मुफ्त वितरण
जानिए क्या-क्या घोषणाएं कीं
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपना वचन पत्र जारी करते हुए 2027 तक एक करोड़ नौकरी देने का वादा किया। इसके अलावा महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने के साथ ही 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप देने का वादा किया है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की घोषणा की। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सपा की सरकार बनती है तो समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। गांवों और शहरों को सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की गई है। लड़कियों को केजी से लेकर पीजी यानी परास्नातक तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी। 2027 तक शत-प्रतिशत शिक्षित राज्य बनाने का भी वादा किया गया है।


सपा के वचन पत्र में क्या-क्या है-

शिक्षामित्रों को तीन साल के अंदर नियमित करेंगे। शिक्षामित्रों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा।
संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।
वित्तविहीन शिक्षकों को पांच हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा।
सपा के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे:
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
12 पास विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण करेंगे।
छोटे कारीगरों को हर साल 18 हजार रुपये की मदद करेंगे।
किसानों के एक साल तक चले आंदोलन के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
कामधेनु योजना फिर से शुरू की जाएगी।
2027 तक यूपी को 100 फीसदी साक्षर राज्य बनाएंगे।
गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान देंगे।
शहीद किसानों के नाम स्मारक बनवाया जाएगा।
बीपीएल कार्ड धारकों को हर साल दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
बुजुर्गों को हर साल 18 हजार रुपये पेंशन देंगे।
पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाएगी।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पांच हजार रुपए की लिमिट के साथ शुरू किया जाएगा।
गेहूं, चावल, दाल और खाना पकाने के तेल का मुफ्त वितरण किया जाएगा।
प्रदेश की शिक्षा प्रणाली के सभी रिक्त पदों पर एक साल के अंदर नियुक्ति की जाएगी।
अल्प अवधि व संविदा नियुक्ति को बंद किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)