अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग ने तोड़ा दम, तीसरी लहर में अब तक 12 की गई जान आजमगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत का मामला प्रकाश में आया है।जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक वृद्ध पुरुष की बुधवार रात मौत हो गई। गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए शव को बैग में पैक कर परिजनों को सौंप दिया। मेडिकल कॉलेज के कोरोना नोडल डॉ. नियाज हसन ने बताया कि मऊ जनपद के रहने वाले 75 वर्षीय वृद्ध को दो फरवरी को गंभीर अवस्था में होल्डिंग एरिया (अधिग्रहित क्षेत्र ) में भर्ती किया गया था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें उसी दिन आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की रात 12.10 बजे मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मेडिकल रिकॉर्ड के मुताबिक, मृतकों में आजमगढ़ के छह, मऊ के चार और गाजीपुर को एक लोग शामिल है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 11 लोगों की मौत हुई है। जिसमें सात महिलाएं व चार पुरुष शामिल है। इसके अलावा एक मौत जहानागंज कस्बा में होम आइसोलेशन में हुई है। आजमगढ़ जिले में बुधवार को हुई जांच में 5081 संदिग्ध लोगों की जांच में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि पहले से पॉजिटिव में से 19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस प्रकार जिले में एक्टिव केस घटकर 265 हो गए हैं। जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा. संजय ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। अभी तक कोई गंभीर नहीं है। जिले में कोरोना की चुनौती से निपटने की पूरी तैयारी है।