मऊ: पुलिस प्रेक्षक ने कोतवाली का किया निरीक्षण, दिया निर्देश
By -Youth India Times
Saturday, February 26, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। विधान सभा चुनाव में पुलिस तैयारियों का जायजा और पुलिस कार्यप्रणाली को परखने को लेकर जनपद में तैनात पुलिस प्रेक्षक प्रसाद प्रह्लाद अक्कानुरु ने शनिवार को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली का निरीक्षण किया। श्री प्रसाद ने कार्यालय का निरीक्षण के साथ अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, पुलिस पिकेट, रैपिड फोर्स बॉर्डर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु निरोधात्मक कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कोतवाल शैलेश सिंह को निर्देशित किया कि क्षेत्र में अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखें। साथ ही क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विवाद अथवा अशांति की जानकारी पर त्वरित कार्यवाही करें और संबंधित पक्षों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पूर्व में हुए चुनाव के दौरान किसी भी गांव में कोई विवाद अथवा कोई गैर कानूनी गतिविधि हुई हो तो उस गांव के बूथों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद प्रेक्षक ने मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद, और मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा स्थित वनरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से चुनाव के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने मुहम्मदाबाद आजमगढ़ रोड पर उम्मनपुर बॉर्डर के पास पुलिस चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने और थाना क्षेत्र के हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया। इस दौरान कोतवाल शैलेश सिंह के साथ स्थानीय पुलिस टीम मौजूद रही।