आजमगढ़: टीपू ने थाने में भरी प्रेमिका की मांग, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़: जिले के पवई थाना क्षेत्र में एक अनोखी शादी देखने को मिली, इस शादी में न ही बैंड बाजा, और न ही बाराती। बस दोनों तरफ से गिनती के लोग इस शादी के गवाह बने।
बताते चलें कि पवई थाना क्षेत्र के भानीपुर गांव निवासी रामनारायण गौतम की 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका गौतम जो की इंटरमीडिएट की छात्रा थी, और उसी थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दोपुर निवासी राम आसरे राजभर के 27 वर्षीय पुत्र श्याम बिहारी उर्फ टीपू राजभर से हुई, जिसमें एक 11 फरवरी 2022 को श्याम बिहारी उर्फ दीपू राजभर और प्रियंका गौतम दोनों युगल अपने अपने घर से एक साथ फरार हो गए, जिस पर घर वालों ने इधर उधर ढूंढना शुरू किया परंतु कहीं पता नहीं चल सका। 4 दिन बाद दिनांक 16 फरवरी 2022 को दोनों युगल वापस अपने घर आए, तो परिवार वाले उनके द्वारा किए गए इस प्रकार के कृत्य का विरोध करने लगे। जिसकी जानकारी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार गौतम को हुई तो उन्होंने पहल करते हुए प्रेमी युगल के दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर दांपत्य सूत्र में बंध जाने हेतु सलाह दिया। जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए और आज दोनों पक्ष जिला न्यायालय पहुंचकर कोर्ट मैरिज कर वापस पवई थाने आए, जहां पर थाना परिसर के बाहर बने हुए मंदिर परिसर में एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाते हुए, दोनों युगल सदा के लिए एक दूसरे के हो गए। इस मौके पर प्रियंका गौतम के माता-पिता सहित गांव क्षेत्र के संभ्रांत लोग, मौके पर उपस्थित रहे, तथा शादी का रस्म पूरा होते ही, प्रेमी युगल को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद भी दिए! इस प्रकार की अनोखी शादी कि क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)