आजमगढ़: सपा के बागी नेता जयराम सिंह पटेल ने भरा नामांकन
By -Youth India Times
Thursday, February 17, 2022
0
आखिरी दिन 133 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन आजमगढ़। आज नामांकन के आखिरी दिन सपा के सगड़ी विधानसभा से बागी नेता प्रत्याशी जयराम सिंह पटेल ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया के समाप्ति के दिन आज 17 फरवरी को वि0स0 क्षेत्र सगड़ी-345 के लिए एआईएमआईएम से शाह आलम ने 01 सेट, 346-मुबारकपुर के लिए आम आदमी पार्टी से नरेन्द्र सिंह चौहान ने 01 सेट, 352-मेंहनगर के लिए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से रामलखन ने 02 सेट नाम निर्देशन पत्र खरीदा। इस प्रकार वि0स0 क्षेत्र सगड़ी-345 के लिए 01 प्रत्याशी ने 01 सेट, 346-मुबारकपुर के लिए 01 प्रत्याशी ने 01 सेट एवं 352-मेंहनगर के लिए 01 प्रत्याशियों ने 02 सेट के साथ समस्त विधान सभाओं के लिए कुल 03 प्रत्याशियों के द्वारा 04 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गये। इसी क्रम में वि0स0 क्षेत्र अतरौलिया के लिए यदुनाथ यादव ने निर्दलीय, आम आदमी पार्टी से रमेश कुमार, श्रीमती प्रियंका सिंह ने निर्दलीय, हीरामन ने निर्दलीय, जन अधिकार पार्टी से उमेश कुमार मौर्य, सर्वादय भारत पार्टी से जय प्रकाश, रामप्रसाद ने निर्दलीय, असंख्यक समाज पार्टी से पंकज कुमार यादव, वि0स0 क्षेत्र गोपालपुर के लिए कांग्रेस से मिर्जा शाने आलम बेग, नैतिक पार्टी से सुबाष, राष्ट्रवादी जनवादी मंच से मुन्ना लाल, वि0स0 क्षेत्र सगड़ी के लिए आम आदमी पार्टी से मुकेश, सहतु ने निर्दलीय, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से अमीरचंद रामलखन यादव, रा0ज0भारत विकास पार्टी से इशराक, आम जनता पार्टी (इण्डिया) से वीरेन्द्र, जयराम सिंह ने निर्दलीय, पीस पार्टी से नेसार, वि0स0 क्षेत्र मुबारकपुर के लिए फूलझारी ने निर्दलीय, भारतीय सबका दल से मोहम्मद शमीम, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से राधेश्याम, भाजपा से अरविन्द कुमार जायसवाल, आम आदमी पार्टी से नरेन्द्र सिंह चौहान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से कन्हैया, राष्ट्रवादी विकास पार्टी से मनोज कुमार अस्थाना, वि0स0 क्षेत्र आजमगढ़ के लिए रमाकान्त यादव ने निर्दलीय, भारतीय गदर पार्टी (एस) से सूर्यनाथ, आजाद समाज पार्टी/भीम आर्मी से ऋषिकान्त यादव, शिव सेना से निखिल मिश्रा, वि0स0 क्षेत्र निजामाबाद के लिए एआईएमआईएम से अब्दुर्रहमान अंसारी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी से शाह कमर, आम आदमी पार्टी से शहरयार मो0 सादिक, आजाद समाज पार्टी से अख्तर अली, राजमनी मिश्रा ने निर्दलीय, राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी से सुशील कुमार यादव, वि0स0 क्षेत्र फूलपुर पवई के लिए पारसनाथ ने निर्दलीय, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से अमित कुमार, आम आदमी पार्टी से किरन जायसवाल, जितेद्र कुमार ने निर्दलीय, वि0स0 क्षेत्र दीदारगंज के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेन्द्र, मोहम्मद मोतसिम निर्दलीय, गुलाब ने निर्दलीय, दीपेन्द्र ने निर्दलीय, व्रतदेव ने निर्दलीय, वि0स0 क्षेत्र लालगंज के लिए बहुजन आवाम पार्टी से अरविन्द, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से राजनाथ, वि0स0 क्षेत्र मेंहनगर के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जियालाल, समाजवादी पार्टी से पूजा, आम आदमी पार्टी से गीतांजली, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से रामलखन पाल, इसी के साथ नामांकन की समाप्ति तक विधान सभा अतरौलिया में 19, गोपालपुर में 11, सगड़ी में 15, मुबारकपुर में 15, आजमगढ़ में 12, निजामाबाद में 13, फूलपुर पवई में 12, दीदारगंज में 17, लालगंज में 10 एवं मेंहनगर में 09, इस प्रकार जनपद की समस्त 10 विधान सभाओं में कुल 133 उम्मीदवारों के द्वारा अलग-अलग पार्टियों/निर्दलीय के रूप में नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया।