रोडवेज बस में लगी भीषण आग, यात्री जिंदा जला

Youth India Times
By -
0

मथुरा। मथुरा के पुराने बस अड्डे पर सोमवार शाम को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब रोडवेज की एक बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में लिया। उसमें सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। एक यात्री नहीं निकल पाया, जिससे उसकी जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को करीब 6.35 बजे मथुरा के पुराने बस अड्डा पर अलीगढ़ डिपो की बस में अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी, उस दौरान कुछ यात्री चढ़ रहे थे तो कुछ उतर रहे थे। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से अंदर फंसे यात्री निकल आए लेकिन एक यात्री को इतना समय नहीं मिल पाया कि वह बाहर निकल पाता।
यात्री ने पीछे की खिड़की से बाहर निकलने का प्रयास भी किया लेकिन वह उसी में फंस गया। चंद मिनट में ही पूरी बस आग का गोला बन गई। जिससे एक यात्री जिंदा जल गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)