आजमगढ़: चोरी की तीन बाइक व असलहा बरामद, दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक व तमंचा बरामद किया है।
बताते चलें कि सिधारी थाना अंतर्गत मूसेपुर चौकी प्रभारी कमलनयन दुबे मंगलवार की रात अपने सहयोगी उपनिरीक्षक सुनील कुमार सरोज के साथ नरौली तिराहे पर मौजूद थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली की बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके दो वाहनचोर छतवारा बाजार से मूसेपुर रेलवे क्रासिंग की ओर आने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने मूसेपुर रेलवे क्रासिंग पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद छतवारा की ओर से आए बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका और उन्हें काबू में लेते हुए तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। उनके कब्जे से मिली बाइक के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त बाइक बीते 9 फरवरी की रात सिधारी क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर निवासी शिवआसरे यादव के घर के बाहर से चुराई गई थी। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान वाहन चोरी का जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को चोरी की दो और बाइक बरामद कराया। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित जायसवाल पुत्र छंगू जायसवाल व अजीत साहनी पुत्र रामाश्रय साहनी रौनापार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के निवासी बताए गए हैं। उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)