आजमगढ़: चोरों ने पहुंचाई आस्था पर चोट, मंदिर में चोरी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कड़ाके की ठंड इन दिनों चोरों के लिए मुफीद साबित हो रही। सर्दी के मौसम में घने कोहरे का लाभ उठाते हुए चोर आए दिन कहीं न कहीं अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए नकदी, जेवर व अन्य सामान समेट कर रात में पुलिस की चौकसी को चुनौती दे रहे हैं और खाकी चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बकेश गांव में मंगलवार की रात आस्था का केंद्र रहे दुर्गा मंदिर पर चोरों ने धावा बोला और मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर देवी प्रतिमा को अर्पित किए गए जेवरात समेत लगभग 70 हजार कीमत की संपत्ति समेट ले गए। चोरों के हाथ लगे सामानों में इनवर्टर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरा का मशीन (डीवीआर), बर्तन, घंटा व प्रतिमा पर चढ़ाई गई सोने की नथिया आदि शामिल हैं। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई जब पुजारी मंदिर पर पूजा करने पहुंचे तो मंदिर के मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी विनय चौबे पुत्र मंगला चौबे द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 70 हजार आंकी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)