आफिस के अंदर प्रेमी की जमकर धुनाई, अर्द्धनग्न हालत में भागा बाहर
By -
Tuesday, February 01, 2022
0
लखनऊ। लखनऊ में एक निजी संस्था के कार्यालय में प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत करते पकड़े गये युवक को कर्मचारियों ने पीटा। उसके कपड़े फाड़ डाले। अर्द्धनग्न हालत में वह कार्यालय से बाहर भागा तो उसे दौड़ा कर पीटा। पिटाई करने वालों में संस्था की संचालिका व अन्य महिला कर्मचारी भी थी। युवक को बर्बरता से पीटने पर राहगीरों ने विरोध किया तो कर्मचारी उनसे भी उलझ गये। संस्था के कर्मचारियों का आरोप था कि कार्यालय में ऐसी हरकत का विरोध करने पर युवक उन्हें धमकाने लगा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर एडीसीपी प्राची सिंह ने विकास नगर इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चार महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई की गई।
Tags: