आजमगढ़: डीएम के ट्विटर एकाउण्ट से किया राजनीतिक दल के प्रत्याशी का प्रचार
By -Youth India Times
Monday, February 28, 2022
0
जिला सूचना अधिकारी ने कर्मचारी पर दर्ज कराया मुकदमा आजमगढ़। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के ट्विटर एकाउण्ट से राजनीतिक दल के प्रत्याशी का प्रचार करने पर जिला सूचना अधिकारी ने संविदा कर्मी पर मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि संविदा कर्मी निखिल श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव सूचना कार्यालय में संविदा पर कम्प्यूटर आपरेटर पद पर तैनात है। उसके द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ के ट्विटर एकाउण्ट से राजनीतिक दल के प्रत्याशी का प्रचार करने का मामला सामने आया। मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सूचना अधिकारी को जांच हेतु आदेशित किया। सूचना अधिकारी द्वारा जांच के उपरान्त उक्त संविदाकर्मी को मामले में दोषी पाया गया। सूचना अधिकारी द्वारा संविदाकर्मी के विरुद्ध आईटी की धारा 66 डी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।