केशव मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ने को पल्लवी पटेल तैयार

Youth India Times
By -
0

सपा के सिंबल पर बनीं प्रत्याशी
लखनऊ। अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल सिराथू विधानसभा सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हो गई हैं। वह सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी। सोमवार को सपा मुख्यालय पहुंचकर फार्म बी लिया। वह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी। दरअसल, पल्लवी पटेल ने पहले इस सीट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उनकी उम्मीदवारी का एलान सपा ने दो फरवरी को किया था पर वह अपनी सीट पर सहमत नहीं थीं। हालांकि, सपा नेतृत्व से बातचीत पर वह सिराथू सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हो गई हैं।
सिराथू से सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी। उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव के आने की संभावना है। सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की चुनावी व्यस्तता के कारण पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं बन पा रहा है। ऐसे में पूर्व सांसद डिंपल यादव के आने की संभावना है। हालांकि, अभी कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है।
सिराथू विधानसभा के जातिगत आंकड़े
पासी-60 हजार
मुस्लिम-50 हजार
पटेल-30 हजार
चमार-28 हजार
मौर्या-28 हजार
यादव-22 हजार
ब्राह्मण-25 हजार
पाल-18 हजार
वैश्य-30 हजार
धोबी-10 हजार
कोरी-08 हजार
प्रजापति-08 हजार
अन्य जाति-60 हजार



सिराथू सीट पर मतदाता
पुरुष मतदाता-2,01,791
महिला मतदाता-1,79,035
अन्य-12
कुल मतदताता-3,80,838

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)