आजमगढ़ : ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक की हत्या

Youth India Times
By -
0

आज़मगढ़। सिधारी क्षेत्र में सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना की वजह का पता नहीं चल सका। शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर एलवल निवासी 36 वर्षीय राघवेंद्र उर्फ टुनटुन सिंह सोमवार की रात किसी काम से सिधारी थाना क्षेत्र में गए हुए थे।
इसी दौरान बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही टुनटुन लहूलुहान होकर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। वारदात के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए भाग गए। लोगों ने घायल को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया।
वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टुनटुन को आठ से दस गोलियां मारी गई हैं। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी होते ही एसपी समेत अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक जिला अस्पताल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। घटना की वजह का पता नहीं चल सका था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)