पुलिस अधीक्षक ने तीन अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट
By -Youth India Times
Monday, February 21, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा हत्या व लूट से जुड़े अपराध में संलिप्त रहे तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस निगरानी की जद में आए अपराधियों में हत्यारोपी संग्राम सिंह पुत्र स्व. राम सिंह निवासी अलीयाबाद कटाई थाना जीयनपुर, लूट के मामले में वांछित सुन्दरदास उर्फ एसपी हरिजन पुत्र बलिराज हरिजन, निवासी जमुनीपुर थाना मेंहनाजपुर, हत्या के प्रयास का आरोपी अंकित सिंह पुत्र स्व. दिवाकर सिंह तिलखरा (दानी का पुरा) थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़ के निवासी बताए गए हैं।