बरेली। बरेली जिले के नकटिया नदी किनारे खेल रही पांच वर्षीय बच्ची पर हमला करके बंदरों ने उसे चबा डाला। साथ खेल रहे बच्चों ने भागकर गांव में सूचना दी तो लोग दौड़े, बंदरों से लहूलुहान बच्ची को छुड़ाकर अस्पताल लेकर भागे मगर भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इकलौती बेटी की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बिथरी चैनपुर के बिचपुरी गांव के पास नकटिया नदी है। गांव के नंदकिशोर मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करते हैं उनकी पत्नी लोगों के घरों में कामकाज करके परिवार चलाने में सहारा देती हैं। सोमवार को नंदकिशोर और उनकी पत्नी काम पर गए हुए थे। नंदकिशोर ने बताया कि सोमवार को उनकी पांच वर्षीय बेटी नर्मदा देवी नदी किनारे गांव के बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। उसके साथ खेल रहे बच्चे भागकर गांव पहुंचे मगर नर्मदा को बंदरों ने दबोच लिया। बच्चों की पुकार पर ग्रामीण नदी किनारे दौड़े और लाठियां फटकारकर बंदरों को भगाया। खून से लथपथ नर्मदा को देखकर उनकी रुह कांप गई। गंभीर हालत में उसे लेकर तुरंत ग्रामीण अस्पताल की ओर दौड़े। निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया मगर कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को बंदरों ने बुरी तरह मांस नोचकर जख्मी कर दिया जिससे उसके शरीर का खून अत्यधिक मात्रा में बह गया और उसे बचाया न जा सका। नर्मदा अपने दो भाइयों के बीच इकलौती थी। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।