आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में आटो रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या
By -Youth India Times
Wednesday, February 02, 2022
0
रिपोर्ट-अशरफ जमां आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकीदी के पास मंगलवार की रात लगभग 10 बजे आटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में आत्महत्या बता रही है। बता दें कि उक्त आटो चालक का गला रेता हुआ है और उसके हाथ की नस कटी हुई है। जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के विषहम निवासी ओबेदुल्ला 30 पुत्र फैजान मंगलवार की रात घर नहीं पहुचा तो परिवार के लोग उसकी मोबाइल पर सम्पर्क किये तो मोबाइल बंद मिला। परिजनों के मुताबिक वे उसकी खोजबीन कर घर वापस आ गये। रात करीब 10.30 बजे दुबारा उसकी मोबाइल पर काल की गयी तो उसने कराहते हुए अपने आप को चकीदी बबुरीबन के पास होना बताया। परिवार के लोग जब मौके पर पहुचे तो आटो के पास कराह रहा था। उसके हाथ और गले पर कटा हुआ था। गंभीर हालत में कोटिला के निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल पहंुचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई आदिल की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह के मुताबिक परिजनो ने भी तहरीर में आत्महत्या जताई है। पूरे घटनाक्रम को देखंे तो मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। चर्चा है कि बीती रात उसे कुछ लोगों द्वारा भाड़े पर उसका आटो के लिए उसे बुलाया गया उसके बाद यह घटना घटित हुई है।