रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। घोसी कोतवाली अंतर्गत सोनाडीह के निकट फोर लेन पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर जिसकी वजह से बाइक पर सवार दो व्यक्ति की मौत हो गयी। बता दे कि वाराणसी गोरखपुर फोर लेन पर घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोनाडीह के निकट दोहरीघाट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पनईल जा रहे थे। मृतक के जेब से निकले आधार कार्ड से उनकी पहचान दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पनईल बिहटा का 32 वर्षीय अनिल कुमार व योगेश पुत्र बन्धन उम्र 28 वर्ष के रूप में की गई। अनिल कुमार व योगेश दोने एक ही बाइक पर सवार होकर बाइक से मंगलवार की शाम लगभग 6ः15 बजे घोसी से घर जा रहा था। दोनों अभी राष्ट्रीय राजमार्ग से फोरलेन पर चढ़ ही रहे थे कि दोहरीघाट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार बाइक सहित सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने के चलते 32 वर्षीय अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि योगेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पहुंचाया। चिकित्सक ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। अनिल की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान कर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दिया। अभी तक दूसरे युवक की घर का पता नही चल पाया है।