सरे बाजार गाली देना और पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करना पड़ा भारी आजमगढ़। न्यायप्रिय और अपनी कर्तव्यनिष्ठ शैली से पहचाने जाने वाले आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा फ़रिहा पुलिस चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फरिहा पुलिस चौकी प्रभारी के गाली देते हुए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्यवाही की गई। यह भी बता दें कि इस मामले में वीडियो बनाए जाने पर पुलिस द्वारा स्थानीय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया था जिसको लेकर पत्रकार बंधु पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती पत्र भी सौंपे थे। 24 घंटे के अंदर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंपी गई है।