मुख्तार के करोड़पति बेटे अब्बास हथियारों के हैं शौकीन, दर्ज हैं पांच मुकदमे
By -
Tuesday, February 15, 20222 minute read
0
मऊ। बेटे अब्बास अंसार के लिए आखिरकार मुख्तार ने मऊ सदर का सियासी मैदान छोड़ दिया है। पिता की विरासत को संभालने के लिए उतरे अब्बास सोमवार को नामांकन दाखिल कर चुके हैं। सुभासपा के प्रत्याशी के रूप में सदर विधानसभा में डेरा डाल चुके हैं। अब्बास द्वारा दिए गए शपथ पत्र में शस्त्रों के शौकीन होने सहित करोड़ों के मालिक होने की जानकारी दी है। उन पर पांच मुकदमे भी दर्ज हैं। पूर्वांचल की चर्चित विधानसभा 356 मऊ सदर पर विधायक मुख्तार अंसारी ने सदर विधानसभा का मैदान बेटे अब्बास अंसारी के लिए छोड़ दिया है। पिता की विरासत संभालने के लिए अब्बास अंसारी सोमवार को नामांकन दाखिल कर दमदारी दिखा चुके हैं। सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन सुभासपा से दाखिल किया है।
Tags: