भिड़े दो बाहुबलियों के समर्थक, चलीं कई राउंड गोलियां

Youth India Times
By -
0


अयोध्या। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह व भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के पति इन्द्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू के समर्थक शुक्रवार को फिर आमने-सामने हो गये। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई राउण्ड हवाई फायरिंग हुई। इतना ही नहीं आरोप है कि सपा के समर्थकों ने महराजगंज थाने में उत्पात भी मचाया। इस दौरान एक पत्रकार व भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। हालांकि इस बारे में कोई पुलिस अधिकारी बात नहीं कर रहा है।
भाजपा नेता व निवर्तमान विधायक खब्बू के करीबी विकास सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में वताया कि वह नेवकबीरपुर सनी चौबे के यहां निमंत्रण में गये थे। लौटते समय सपा प्रत्याशी अभय सिंह और उनके समर्थकों ने काफिले पर हमला बोल दिया और सात राउंड फायरिंग किया। किसी तरह से भाग कर जान बचायी और थाने में घुस कर बैठ गए। घटना देर रात लगभग नौ बजे के बाद की बताई जा रही है। वहीं सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह ने बताया कि उनके काफिले पर भाजपाई ने हमला कर दिया है। इस घटना के बाद भारी भरकम काफिले के साथ पहुचे अभय सिंह के समर्थकों ने थाने में पहुंच कर जमकर उत्पात शुरू कर दिया। लाठी-डंडे पत्थर आदि से थाने पर हमला बोल दिया गया। थानाध्यक्ष की ओर से सूचना पर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र प्रताप गौतम व एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर थाना महाराजगंज पहुंचे। पुलिस नाकाफी साबित हुई। इस बीच सपाइयों के कोपभाजन का शिकार पत्रकार राम प्रकाश तिवारी हो गए। सपाइयों ने पत्रकार को लाठी-डंडों से जमकर पीट पीटकर घायल कर दिया। पत्रकार को बचाने दौड़े भाजपा कार्यकर्ता संतोष यादव को भी सपाइयों ने पीट पीटकर घायल कर दिया है।
देर रात एसएसपी शैलेश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पथराव कर सपा समर्थकों को भगा दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)