आजमगढ़: सजधज कर तैयार हुए शिव मंदिर, पूजे जाएंगे देवाधिदेव

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले के सभी शिव मंदिरों में रंग रोगन का कार्य पूर्ण होने के बाद साज सज्जा का काम अंतिम दौर में चल रहा है। मंगलवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ अभिषेक कार्यक्रमों का आयोजन है। छोटे-छोटे देवालयों से लेकर बड़े-बड़े मंदिरों में पूर्व में उमड़ने वाली भीड़ को देखकर पूरी तैयारी कर ली गई है। आजमगढ़ शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित भवरनाथ मंदिर हो या शहर में पांडेय बाजार, कटरा, मातबरगंज, काली चौरा, रैदोपुर, सिधारी सहित कई क्षेत्रों में शिवालयों व मंदिरों पर एक दिन पूर्व ही रौनक दिखने लगी है। कहीं मंदिरों की दीवारों पर पेंटिंग का कार्य अपने अंतिम चरण में है तो कहीं पर टेंट से लेकर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही थी। भारी संख्या मात्रा में माला-फूल भी कट्ठा कर लिए गए थे। महाशिवरात्रि के पर्व पर भोर से ही श्रद्धालु उमड़ने लगते हैं वहीं दिन भर पूजन व जल, दूध व गन्ने के रस से अभिषेक का आयोजन होता है। इस अवसर पर कहीं-कहीं रुद्राभिषेक भी होता है। शहर के गौरीशंकर घाट से शंकर जी की बारात निकलती है,जो पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए भंवरनाथ मंदिर पहुंच कर संपन्न होती है। तमाम जगहों पर शिव आराधना कार्यक्रम से जुड़े लोगों द्वारा रात में भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। शिव मंदिरों पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के साथ ही मार्ग परिवर्तन की भी समुचित व्यवस्था कर चुका है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)