पार्टी विशेष के लिए वोट मांग रहे दरोगा को ग्रामीणों ने पीटा

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। बाराबंकी जिले की 6 सीटों पर मतदान हुआ। लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वोट किया। सुबह से ही मतदान स्थलों पर लाइन लगना शुरू हो गई। मशीन न चलने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र भुलभुलपुर में 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। सतरिख कस्बे में मतदान केंद्र पर पहला वोट कृष्ण कुमार ने वोट दिया। मसौली में पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवाई व उनके पुत्र फैजान किदवई ने मतदान किया। कस्बा रामनगर में युवा दिव्यांग आकाश कश्यप मतदान किया। बूथ नंबर 41 मसौली में 39 मिनट मशीन में खराबी पाई गई। 40 मिनट बाद वोटिंग शुरू हो गई। सबसे खास बात यह हुई कि मतदान में प्रत्याशी विशेष की हिमायत के चलते एक दरोगा की पिटाई हो गई और नाराज पब्लिक तभी मानी जब दरोगा को वहाँ से हटा दिया गया। मतदान स्थल पर हंगामा हुआ। विधानसभा क्षेत्र सदर बाराबंकी के मतदान स्थल ढकोली पर मतदान शुरू होते ही बवाल हो गया। यहां सोमैया चौकी इंचार्ज पर आरोप था कि वह समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी। मामला बढ़ता देख पुलिस बुलाई गई। पिटाई करने वाले भाग निकले, उसमें से एक ग्रामीण को पकड़ लिया गया है। ग्रामीणों का आक्रोश बंद नहीं हुआ, तब वहां से चौकी इंचार्ज को हटाया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)